17 सिंतबर गुरुवार को माननीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का 70वां जन्मदिन मनाया जा रहा है जहाँ #HappyBdayNaMo, #PrimeMinister #NarendraModiBirthday और #NarendraModi ट्रेंड होने लगा वही एक दिलचस्प बात यह है इसी दिन मतलब आज #NationalUnemploymentDay या #राष्ट्रीयबेरोजगारदिवस सोशल मीडिया पर ट्रेंड हो रहा है।

लेकिन जानने वाली बात ये की मोदी के जन्मदिन पर बेरोजगार दिवस क्यों ट्रेड कर रहा है।
दसअसल ये युवाओं के विरोध का नतीजा है जो ये ट्रेंड देखने को मिला।
कोरोना महामारी के अंतर्गत देश की अर्थव्यवस्था भयंकर संकट का सामना कर रहा है।
Table Of Contents
Toggleबेरोजगारी से युवाओं का हाल बेहाल-
राष्ट्रीय सांख्यकी कार्यालय(एनएसओ) के मुताबिक अप्रैल-जून तिमाही में देश की अर्थव्यवस्था 23.9 फीसदी की गिरावट दर्ज की गई है। इतना ही नही सेंटर फॉर मोनिटरिंग इंडियन इकॉनमी के आकड़ो के अनुसार छह सितंबर वाले सप्ताह में भारत की शहरी बेरोजगारी दर 8.32 फीसदी पर चली गयी है।
लॉकडाउन और आर्थिक सुस्ती-
इन सब मुख्य कारण लॉकडाउन और आर्थिक सुस्ती को माना जा रहा है क्योंकि लॉकडाउन और आर्थिक सुस्ती के कारण ही लाखो लोगो की नौकरियां चली गयी और लोग बेरोजगार हो गए और रोजगार पूरी तरह से ठप हो गया।
सेंटर फ़ॉर इंडियन इकोनॉमी (सीएमआईई) अनुसार लॉकडाउन के बाद 12 करोड़ लोगों को अपने नौकरियों से हाथ धोना पड़ा, जिसमे से अधिकतर लोग असंगठित और ग्रामीण क्षेत्रों से है।
राष्ट्रीय श्रम संगठन और एसीएन डेवलोपमेन्ट बैंक की रिपोर्ट के अनुसार यह अनुमान लगाया जा रहा है कि 30 वर्ष से निचे वाले युवाओ की 30-40 लाख नौकरियां कोरोना महामारी से चली गयी।
छात्रों की बढ़ती नाराजगी-
इन सब के बीच छात्रों की नाराजगी भी बढ़ रही है, जो सरकार के ऊपर निकल रहा है इसका जीत-जगता रूप देखने को मिला मोदी के मन की बात में इस कार्यक्रम को छात्रों ने भारी संख्या में यूट्यूब और अन्य सोशल मीडिया पर डिसलाइक कर दिया। उनका कहना है की सरकार युवाओ के लिए कुछ नही कर रही है बस उन्हें बाकी (बेमतलब) के मुद्दों पर भटका रही है जरूरी मुद्दों जैसे- बेरोजगारी, निजीकरण में मुद्दों पर मौन है।
नौकरियों के हाल बेहाल-
लॉकडाउन के बाद से अभी तक एक भी भर्ती नही आई है और जो आयी है उसे पूरा करने में सरकार असमर्थ है और जो नौकरियां है उसे छीना जा रहा है।
विरोध का नया तरीका-
इससे पहले भी बेरोजगारों ने 9 सिंतबर को रात 9 बजे देश के अलग अलग जगहों पर टॉर्च और मोमबती जला कर सरकार का विरोध किया गया।
इसी मुहिम को आगे बढ़ते हुए कई छात्र संगठनों में 17 सिंतबर को #बेरोजगारीदिवस #राष्ट्रीयबेरोजगारदिवस मनाया जा रहा है। इन सब आंदोलनों को कई से पार्टीयो का समर्थक भी प्राप्त है जिससे छात्रों में मनोबल और भी बढ़ गया है|
W-8BEN Form Details
Please copy below text in your Form W-8BEN tax information for your facebook page. Copy and Paste In Your Claim of

How To Start Digital Marketing For Student In AI Era: Complete Roadmap
If you want to start digital marketing career for student in AI era. Digital marketing connects businesses with customers through

How To Earn Money at Home For Housewife With No Skills
For earn money at home for housewife, welcome to a space where we explore the multifaceted roles of housewives, shining

How To Really Earn Money From Snapchat Spotlight
For earn money from snapchat spotlight, Snapchat has transformed the way we share moments and consume content, fostering a community

21 Ways On How To Make Money Online For Beginners
In make money online for beginners, the digital age has ushered in a new era where the opportunity to generate

21 Best Free Market Research Tools & Software
If you are a business owner or you run a digital marketing agency, then this article will prove to be